India VS NZ Khabarwala 24 News New Delhi:वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। न्यूजीलैंड टीम भी भारत की तरह टूर्नामेंट में अपने पहले चारों मैच जीती है। यह मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ गई है क्योंकि हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। उनका टखना सूज गया था। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक की चोट को लेकर अपडेट दिया था। रोहित के मुताबिक, हार्दिक की चोट ज्यादा गहरी नहीं है। लेकिन उन्हें लेकर टीम शायद ही कोई रिस्क ले क्योंकि विश्व कप में हर टीम को 9 लीग मैच खेलने हैं। अगर हार्दिक नहीं खेल पाए तो फिर टीम में कौन आएगा?
अगर रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए हार्दिक पंड्या फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर रोहित को टीम में दो बदलाव करने पड़ सकते हैं।हार्दिक के लिए लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है। उनके स्थान पर अगर अश्विन को खिलाते हैं तो वो प्रॉपर स्पिन गेंदबाज हैं और शार्दुल ठाकुर पहले से ही बतौर ऑलराउंडर टीम में खेल रहे हैं लेकिन वो हार्दिक जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में टीम में संतुलन लाने के लिए रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दो बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि हार्दिक की भरपाई के लिए भारत को 6 नंबर पर उनके जैसा बल्लेबाज और ऐसा पेसर भी चाहिए जो 10 ओवर गेंदबाजी कर सके।
हार्दिक नहीं खेले तो कौन अंदर आएगा?
हार्दिक पंड्या को इस विश्व कप में बैटिंग का बहुत मौका नहीं मिला है क्योंकि अधिकतर मुकाबलों में टॉप-5 बैटर्स ने भारत को जीत दिला दी। गेंदबाजी में जरूर हार्दिक ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने तीसरे तेज गेंदबाज का भूमिका बखूबी निभाया है। उन्होंने 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। ऐसे में गेंदबाज के तौर पर पंड्या की भरपाई के लिए एक पेसर की जरूरत होगी और वो काम मोहम्मद शमी कर सकते हैं। उस स्थिति में शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ भी शार्दुल ने 8 ओवर में 59 रन दिए थे और विकेट नहीं मिला था। वहीं, हार्दिक के मैच फिनिशर वाला रोल पूरा करने के लिए सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं और 6 नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं।
सूर्या और शमी खेल सकते हैं
वैसे, भी धर्मशाला का विकेट तेज गेंदबाजी के अनुकूल रहता है। बर्फबारी और बारिश के बाद वहां पारा लुढ़क गया है और डे-नाइट मैच की रिसूरत में तेज गेंदबाजों को विकेट से मदद मिलनी तय है। इस विश्व कप में ऐसा दिख भी रहा है। ऐसे में हार्दिक के बाहर होने पर शमी खेल सकते हैं।