India VS Australia World Cup 2023 Final Khabarwala 24 News New Delhi: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में दो फाइनलिस्ट टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की आपस में कप के लिए भिड़ंत होगी। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें फाइल मैच को लेकर टिकी हुई हैं। आपको बता दें कि यह दोनों ही टीमें 20 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भारतीय टीम की कमान दादा सौरव गांगुली के हाथों में थी। कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे।
अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा फाइनल (India VS Australia World Cup 2023 Final)
अब 20 साल बाद दोनों ही टीमें पूरी तरह से बदल चुकी हैं। भारतीय टीम की कमान अब रोहित शर्मा के हाथों में है। जबकि कंगारू टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभाल रहे हैं। इस बार यह खिताबी मुकाबला फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
२००३ में कैसे हारी थी भारतीय टीम (India VS Australia World Cup 2023 Final)
पिछली बार 360 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर ही सिमट गई थी। वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर (4), कप्तान गांगुली (24), मोहम्मद कैफ (0), राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24) और दिनेश मोंगिया (12) पर आउट हो गए थे। अब 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की पूरी टीमें काफी बदल चुकी हैं। इस बार कंगारुओं के मुकाबले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम काफी तगड़ी नजर आ रही है। इस बार वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार नए भारत की ‘दादागीरी’ देखने को मिली है। यही कारण है कि भारतीय टीम ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारा है।
रोहित की कप्तानी में इस बार चलेगी भारतीय टीम (India VS Australia World Cup 2023 Final)
भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 10 मैच जीते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया था। जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया।
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। उसने अब तक 7 में से सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है। उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीता है।
भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा। इस टीम ने अब तक 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता था। इसके बाद भारतीय टीम को 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी। मगर 2011 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा खिताब अपने नाम किया था। उस समय महेंद्र सिंह धोनी कमान संभाल रहे थे।
भारतीय खिलाड़ियों की दादागीरी (India VS Australia World Cup 2023 Final)
इस बार दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खत्म होने तक टूर्नामेंट के टॉप-5 स्कोरर में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं है। जबकि भारत के दो प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस लिस्ट में काबिज हैं। विराट कोहली शीर्ष पर काबिज हैं। गेंदबाजी में भी भारतीयों की ही दादागीरी देखने को मिल रही है।
टॉप-5 गेंदबाजों की सूची देखी जाए तो इसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर काबिज हैं। जबकि दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह 5 वें नंबर पर काबिज हैं। यानी यहां भी टॉप-5 में भारतीय टीम के दो गेंदबाज शामिल हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक गेंदबाज एडम जाम्पा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यानी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में ही भारतीय ही शीर्ष पर काबिज हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के टॉप-5 स्कोरर (India VS Australia World Cup 2023 Final)
विराट कोहली – 711 रन
क्विंटन डिकॉक – 594 रन
रवींद्र रचिन – 578 रन
डेरेल मिचेल – 552 रन
रोहित शर्मा – 550 रन
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के टॉप-5 विकेट लेने वाले (India VS Australia World Cup 2023 Final)
मोहम्मद शमी – 23 विकेट
एडम जाम्पा – 22 विकेट
दिलशान मधुशंका – 21 विकेट
गेराल्ड कोएत्जी – 20 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 18 विकेट
