Khabarwala 24 News New Delhi : IND VS ENG भारत व इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में तीसरा शतक लगा दिया है। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक है। जायसवाल तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर काल बन कर टूटे। स्पिनर हो या तेज गेंदबाज जायसवाल ने किसी को सम्मान नहीं दिया। जायसवाल तेजी से रन बना रहे थे कि लोग पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को याद करने लगे। जायसवाल ने दूसरी पारी में 9 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़े।
13 पारियों में एक बार नॉट आउट रहे (IND VS ENG)
जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 7 मैच की 13 पारियों में एक बार नॉट आउट रहे हैं। उन्होंने अब तक 700 से अधिक रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका उच्च स्कोर 209 रन हैं। उन्होंने दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान लगाया था।
अब तक 1100 से ज्यादा गेंदें की फेस (IND VS ENG)
टेस्ट में जायसवाल की एवरेज 62.33 की है। उन्होंने अब तक 1100 से ज्यादा गेंदों को फेस किया है। टेस्ट में उनकी स्ट्राइक रेट 65.90 की है। 3 शतक, एक दोहरा शतक के साथ दो हाफ सेंचुरी भी जायसवाल के नाम हैं। टेस्ट में अब तक वह 85 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं। भारत ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 445 रन बनाए।
पहली पारी में इंग्लैंड ने 319 रन बनाए
वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 319 रन बनाए। वहीं, भारत ने 124 रन की बढ़त ले ली। इंग्लैंड की ओर से 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 153 रन बनाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका।
इंग्लैंड के खिलाफ 300 रनों की बढ़त
भारत ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद भी टीम के स्टार ओपनर और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 300 रनों की बढ़त बना ली।