Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs AUS 2nd Test बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाने वाले ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की नजर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है।
इस मुकाबले के दौरान उनके पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है। उन्हें इस मैदान पर खेलना काफी पसंद है। ऐसे में अगर एडिलेड टेस्ट में विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी आती है तो वह एक खास लिस्ट में 9 बल्लेबाजों को पछाड़ सकते हैं।
9 खिलाड़ियों का रिकाॅर्ड विराट के निशाने पर (IND vs AUS 2nd Test)
टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 63.62 के औसत से 509 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यानी वह इस मैदान पर जमकर रन बनाते हैं और लगभग हर मुकाबले में बड़ी पारी खेलते हैं। अगर, वह इस बार भी एडिलेड में शतक लगाते हैं तो वह इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 9 बल्लेबाजों को पछाड़ देंगे।
मार्नस लाबुशेन ही दे सकते हैं उन्हें टक्कर (IND vs AUS 2nd Test)
दरअसल, अभी तक 10 बल्लेबाजों के साथ इस मैदान पर 3 टेस्ट शतक दर्ज हैं और एक शतक जड़ते ही बाकी खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे। विराट के अलावा मार्नस लाबुशेन, जैक हॉब्स, डोन ब्रैडमैन, डीन जोन्स, आर्थर मॉरिस, बॉब सिम्पसन, मैथ्यू हेडेन, जस्टिन लैंगर और स्टीव वॉ भी एडिलेड ओवल मैदान पर 3-3 टेस्ट शतक लगा चुके हैं यानी इनमें से सिर्फ मार्नस लाबुशेन ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट को इस लिस्ट में टक्कर दे सकते हैं।
इतिहास रचने के करीब कोहली का बल्ला (IND vs AUS 2nd Test)
दूसरी ओर एडिलेड ओवल मैदान पर विराट ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 11 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 73.61 के औसत से 957 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं। विराट इस मैच में 43 रन बनाते ही एडिलेड ओवल मैदान पर 1000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। विराट एडिलेड ओवल मैदान पर ये कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी ही होंगे। कोई विदेशी बल्लेबाज इस मैदान पर 950 रन का आंकड़ा छू नहीं सका है।