CLOSE AD

Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Lieutenant कहते हैं यदि इंसान मेहनत करें तो क्या नहीं कर सकता । यही बात ग्राम पूठा हुसैनपुर के रहने वाले अंकित ने करके दिखाई है। वह बतौर सिपाही सन 2008 में 41 एड रेजीमेंट में भर्ती हुआ और करीब 15 वर्ष बाद सेना में लेफ्टिनेंट बन गया। इसके पीछे अंकित की कड़ी मेहनत थी जिसने दिन-रात मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल किया।

किसान का बेटा है अंकित (Lieutenant )

अंकित के पिता महक सिंह किसान हैं। जबकि उनकी माता सरोज देवी गृहणी है। अंकित के अलावा उनके चार भाई है जिसमें रूपेंद्र तेवतिया, भूपेंद्र, धर्मेंद्र व रोहित इन चारों भाइयों में भूपेंद्र खेती करते हैं, जबकि तीनों भाई फौज में रहकर देश की सेवा कर रहे है। अंकित के अलावा परिवार में उनकी पत्नी अंशु और उनके दो बच्चे है पुत्र का नाम विवान है जो 4 वर्ष का है जबकि उनकी पुत्री का नाम वामिका है जो एक वर्ष की है ।

इरादे कम नहीं हुए (Lieutenant )

बताया गया कि अंकित के ऊपर पढ़ाई का जनून इस कदर सवार था कि वह घंटों पढ़ाई को देता था । अंकित फौज में एक बड़ा अफसर बनना चाहता था। नौकरी करते करते भी उसने पढ़ाई नहीं छोड़ी। अंकित के इरादे कम नही हुए और वह अपनी डगर पर आगे बढ़ता गया। आखिर अंकित का अफसर बनने का सपना पूरा हो गया । आज अंकित तेवतिया ने अपने साथ-साथ ग्राम पूठा हुसैनपुर व जनपद हापुड़ का नाम बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में भर्ती होकर रोशन कर दिया है।

Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट

add
add

Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट Lieutenant पूठा हुसैनपुर का अंकित बना लेफ्टिनेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News