Khabarwala 24 News Hapur :HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों/ अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश के अनुपालन में प्राधिकरण की टीम ने सचिव / सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में हापुड़ में तीन और पिलखुवा में चार प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
किन स्थानों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर (HPDA)
प्राधिकरण की टीम ने दस्तोई रोड पर राशिद अली की 5000 वर्ग मीटर, गोयना अब्दुल्लापुर-बसंतपुर मोदी नगर रोड पर सीएमओ आफिस के पास राजेश दास रविंद्र दास, दीप चंद सागर की 5000 वर्ग मीटर, ग्राम गोयना अब्दुल्लापुर बसंतपुर में किसान देवेंद्र कुमार, डीलर राशिद अली, अशोक की 5000वर्ग मीटर, सिखेड़ा रोड निकट गऊशाला पिलखुवा में पवन गुर्जर, विरेंद्र उर्फ बिल्लू, सुरेंद्र तेवतिया, विजयपाल, हाजी रसीध की 5000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
इसके अलावा ग्राम खेड़ा सिखेड़ा मार्ग निकट सरकार ट्यूूबवैल लाला परमानंद, लाला ब्रजेश की 3800 वर्ग मीटर, पुरानी सिखैड़ा रोड पिलखुवा में हरीश, हाजी गनी, सुभान की 4000 वर्ग मीटर, सिखैड़ा रोड निकट गऊशाला पिलखुवा में विक्रम सिंह, हाजी इदरीश की 3000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग के ध्वस्त किया गया।
टीम में यह रहे शामिल (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम में प्रभारी प्रवर्तन तुषारकांत जैन, प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता वीरेश राणा, राकेश सिंह तोमर व प्राधिकरण का सचल दस्त शामिल था।
सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुन: चेतावनी दी है कि वह अवैध निर्माणों को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/ निर्माण करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ साथ एेसे अवैध निर्माणकर्ताओं / विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।