CLOSE AD

How to Remove Feviquick हाथ में अगर चिपक जाए , घर में मौजूद ये चीज तुरंत कर देगी बेअसर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: How to Remove Feviquick टूटी चीजों को चिपकाने के लिए हम Feviquick का इस्तेमाल करते हैं। ये इतनी जल्दी रिएक्ट करता है कि थोड़ी सी गलती से हाथ में चिपक जाता है। ऐसे कई बार होता है जब हम किसी चीज को चिपकाने के लिएFeviquick का इस्तेमाल करते हैं तो हाथ पर भी लग जाता है और छुड़ाते-छुड़ाते हालत खराब हो जाती है।

छुड़ाने का आसान तरीका (How to Remove Feviquick)

आपको पता है कि अगर Feviquick हाथ में लग जाए तो कैसे छुड़ाएं? आज हम आपको एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बच्चों को हाथ में लगे Feviquick को छुड़ाने का आसान तरीका बता रही है।

वीडियो में महिला ने बताया कि अगर आपके हाथ में Feviquickलग जाए तो आप हर घर में मौजूद एक चीज से तुरंत छुड़ा सकते हैं। ये चीज है नमक। शरीर में जहां भी Feviquickलग जाए तो वहां नमक लगाने से उसकी पकड़ ढीली हो जाती है और Feviquick बेअसर हो जाता है।

इनका भी करें इस्तेमाल (How to Remove Feviquick)

अगर स्किन पर कहीं भी Feviquickलग जाए तो आप उसे नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर हटा सकते हैं। इतना ही नहीं, Feviquick को स्किन पर से हटाने के लिए सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू और मार्जरीन को Feviquick को स्किन से हटाने के लिए कारगर माना जाता है।

Feviquickको हटाने के लिए गुनगुना पानी और साबुन का इस्तेमाल कर आप इसे बेअसर कर सकते हैं। दोनों के मिश्रण में कुछ देर तक हाथ डुबो कर रखें और फिर धीरे धीरे इसे रुई की मदद से साफ करें। कुछ ही देर में Feviquick आपके स्किन से निकल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News