CLOSE AD

World AIDS Day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur : World AIDS Day विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखुवा पर कमलदीप, सलाहकार आईसीटीसी के द्वारा जन जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव है।
कमलदीप ने बताया कि एड्स एक संक्रामक रोग है जो कि असुरक्षित यौन संबंधों, संक्रमित व्यक्ति का रक्त चढ़ाने, पूर्व से प्रयोग की गई सिरिंज के प्रयोग से फैलता है। यह रोग संक्रमित गर्भवती महिला से उसके नवजात शिशु को भी हो सकता है। सिरिंज से नशे की दवा लेने वाले लोग एक दूसरे की सिरिंज का प्रयोग करते हैं जिसके कारण आज के समय में सबसे ज्यादा एड्स के रोगी बन रहे हैं।

स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है जांच और उपचार की व्यवस्था (World AIDS Day)

World AIDS Day (विश्व एड्स दिवस) पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शेखर ने बताया कि एड्स की पहचान, जांच तथा पूर्ण इलाज निशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा में उपलब्ध है।

World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव

एड्स के रोगियों की पहचान के लक्ष्ण बताएं (World AIDS Day)

World AIDS Day (विश्व एड्स दिवस) पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि एड्स के रोगियों की पहचान के लक्षणों में एक माह से ज्यादा तक अचानक बुखार आना, दस्त लगना तथा लगातार वजन घटना होते हैं तथा किसी व्यक्ति को बिना किसी स्पष्ट कारण के ये लक्षण है तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपलब्ध जांच करानी चाहिए। गर्भवती महिलाओ को गर्भ का पता चलते ही एड्स की जांच अवश्य करनी चाहिए क्योंकि एड्स संक्रमित महिला के होने वाले शिशु को एड्स होने से बचाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि एड्स संक्रमित व्यक्ति के चुम्बन, उसके पसीने, मल मूत्र तथा सेविंग से नहीं होता है।

यह रहे मौजूद (World AIDS Day)

World AIDS Day (विश्व एड्स दिवस) के कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा के समस्त चिकित्सकों डॉक्टर चंदा झा, डॉक्टर सतीश, डॉक्टर हंसपाल, लैब टेक्नीशियन विपिन, फार्मासिस्ट सीमा व खुर्सीद, दांत सहायक रचिन, एसटीएस विजय, संगीता, विल्स आदि स्टाफ तथा बड़ी संख्या में मरीजों व उनके तीमारदारों ने भाग लिया।

World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव

Add
Add

World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव World aids day जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश संभव

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-