खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : सरकारी अस्पतालों में रोगियों को किस प्रकार उपचार मिल रहा है। वहां दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं व अन्य बिंदुओं की सच्चाई जानने के लिए आज सोमवार को गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण होगा।
राज्य स्तरीय कायाकल्प करने वाली टीम जिले में पहुंच गई है। कायाकल्प टीम मरीजों से फीडबैक भी लेगी और उनसे बातचीत भी करेगी। सीएचसी में कायाकल्प टीम को कोई खामी न मिले, इसकी सब तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हर साल होता है निरीक्षण
अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए हर साल कायाकल्प टीम जिले के अस्पतालों का निरीक्षण करती है। सबसे पहले राज्य स्तर की टीम आकर अस्पताल में मिलने वाली खामियों को दूर करने का निर्देश देती है और उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से एक टीम आकर अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करती है। इसके बाद अस्पतालों को रैंकिंग दी जाती है। साथ ही उसके अनुसार ही अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाया जाता है।
व्यवस्थाएं बढ़ने की उम्मीद
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तरीय टीम के बाद केंद्र सरकार की टीम भी निरीक्षण करेगी। उसके बाद अस्पताल में मरीजों के लिए व्यवस्थाएं बढ़ने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें अस्पताल की रैंकिंग जारी करेंगी।















