Khabarwala 24 News New Delhi : Uric Acid आजकल यूरिक एसिड के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की कई वजहें हो सकती हैं। ज़्यादातर मामलों में ये गलत खानपान का नतीजा और लाइफस्टाइल माना जाता है।
दरअसल शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के कारण जोड़ों में किस्टल्स जमने लगता है जिसके कारण दर्द होने लगता है। यूरिक एसिड एक कैमिकल है जोकि कुछ फूड आइटम और ड्रिंक में पाया जाता है जो शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। काफी ज्यादा मात्रा में एल्कोहल पीने से यूरिक एसिड बढ़ने लगता है इसलिए शरीर में दिक्कत है तो इसे पीना बंद कर दें।
ब्लड के द्वारा गुर्दे तक (Uric Acid)
Uric Acid यूरिक एसिड ब्लड के द्वारा गुर्दे तक पहुंचता है। इसका ज्यादातर पार्ट टॉयलेट के जरिए निकल जाता है। जो शरीर से बाहर निकल जाता है। अगर आपके शरीर में बहुत ज्यादा यूरिक एसिड बनता है तो किडनी ठीक से काम नहीं करता है फिर यही यूरिक एसिड ब्लड में जमा होने लगता है। यूरिक एसिड किडनी खुद फिल्टर कर शरीर से बाहर निकालती है।
खानपान की आदत (Uric Acid)
Uric Acid अगर यह जरूरत से ज्यादा शरीर में बनने लगे तो यह एसिड क्रिस्टल्स जोड़ों में जमने लगते हैं और फिर जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता हैं। क्रिस्टल्स हाथ-पैर के उंगलियों की ज्वाइंट में जमने लगती है। जिसके कारण शरीर में सूजन और दर्द होने लगता हैं। शरीर में अगर यूरिक एसिड बढ़ने की दिक्कत है तो सबसे पहले अपनी खानपान की आदत में सुधार करें।
आहार में फ़ाइबर (Uric Acid)
Uric Acid यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए आप अपने आहार में फ़ाइबर को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए, ओट्स, साबुत अनाज, ब्रोकोली, कद्दू, और अजवाइन जैसी सब्ज़ियां खा सकते हैं। ये खाद्य पदार्थ फ़ाइबर से भरपूर होते हैं और शरीर को यूरिक एसिड को अवशोषित करने और उससे छुटकारा पाने में मदद करते हैं।
इन चीजों को न खाएं (Uric Acid)
सोयाबीन : जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की दिक्कत है। उन्हें सोयाबीन या सोया प्रोडक्ट्स बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। यह यूरिक एसिड बढ़ाने वाला फूड आइटम है।
सी-फूड : श्रिंप और सार्डिंस जैसे सीफूड खाने से तेजी में यूरिक एसिड बढ़ती है। यूरिक एसिड बढ़ने पर गाउट की दिक्कत भी होती है। गाउट होने पर पैर के अंगूठे में भी सूजन हो सकती है। सी-फूड सीमित मात्रा में खाना चाहिए।
सोडा : आजकल बाहर का कुछ खाना शरीर के लिए सही नहीं है। सोडा, सोफ्ट ड्रिंक्स पीना सेहत के लिए ठीक नहीं है। सॉफ्ट ड्रिंक्स में भले ही प्यूरिन कम होता है लेकिन यह फ्रक्टोस से कहीं अधिक होता है। जो यूरिक एसिड को बढ़ाने का काम करती है।
रेड मीट : अगर आप काफी ज्यादा रेड मीट खाते हैं तो इससे शरीर में यूरिक एसिड लेवल्स बढ़ सकता है। यूरिक एसिड अगर बढ़ने लगे तो नॉन-वेज कम कर देना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड का लेवल हाई है तो डिनर में रेड मीट खाने से बचना चाहिए। रेड मीट, कीमा मीट,ऑर्गन मीट और सी फूड्स जैसी चीज खाने से यूरिक एसिड बहुत ही तेजी में बढ़ता है।