CLOSE AD

Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Dengue Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का डंक अब और तेज होता दिखाई दे रहा है। गांव में तेजी से डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को कुल आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ये सभी मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैल रहे डेंगू को देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंता में हैं। गांव के साथ साथ शहर भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।

मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। दिन में धूप के साथ गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि सुबह और शाम के समय ठंडक का एहसास हो रहा है। प्रतिदिन औसतन छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है।

क्या कहते हैं जिला मलेरिया अधिकारी (Dengue)

जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को 94 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की एलाइजा जांच कराई गई थी। इनमें से आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज गांव हृदयपुर, एक मरीज गांव पीरनगर और चार मरीज गांव हसनपुर निवासी हैं। चारों मरीजों का उपचार शुरू करा दिया गया है। चारों मरीजों की प्लेटलेट्स की जानकारी के लिए भी नमूने लिए गए हैं। सभी मरीज फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में हैं। पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द डेंगू पर काबू पा लिया जाए। जिले में अब तक कुल 167 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जांच बढ़ाई गई है।

Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि Dengue गांवों में तेज हो रहा डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज;आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-