खबरwala 24 न्यूज हापुड़: चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन बीएफ-7 की आहट के बाद जिले में इस बार बचाव और रोकथाम के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
जिले के सरकारी अस्पतालों में दो सौ से अधिक बेड कोरोना के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं। जबकि, सात आक्सीजन प्लांट भी शुरू करा दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि कोरोना से बचाव के लिए जो-जो उपकरण जिले में मौजूद हैं। उन्हें भी सुचारू कर दिया गया है।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। जिला अस्पताल सहित पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल सात आक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। सभी प्लांटों की क्षमता एक हजार लीटर से अधिक है। सभी सातों आक्सीजन प्लांट चालू स्थिति में है। इसका परीक्षण आज मंगलवार को किया जाएगा।
जिला अस्पताल में 20 से अधिक बेड कोरोना के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 20-20 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल और छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थित पीकू वार्ड भी सुचारू कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल में 30 से अधिक वेंटिलेटर और आक्सीजन कंसंट्रेटर भी शुरू कर दिए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं। दस स्थानों पर कोरोना के जांच के लिए बूथ बनाए गए हैं। निजी अस्पताल भी कोरोना की तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग के साथ है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि निगरानी समिति में नियुक्त सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि यदि उनके ग्राम अथवा वार्ड में कोई कोरोना के मरीज के बारे में सूचना मिलती है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जाए। ताकि, मरीज के घर पर पहुंचकर उसकी एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच कराई जाए। ऐसा होने से संक्रमण फैलने में दिक्कत नहीं आएगी।