Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-334 पर गांव धनौरा के पास ट्रैक्टर ट्राली और एंबुलेंस की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार बच्ची और पिता, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 11 महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में बच्ची सहित तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायलों को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांव जोापुर लक्सर उत्तराखंड निवासी शेर सिंह की चार वर्षीय पुत्री अक्षिका को इंफेक्शन हो गया था। वह शनिवार को मेरठ के एक अस्पताल में अपनी बच्ची को दिखाने के लिए आए थे। जहां पर बच्ची की हालत गंभीर देख उसे एम्स के लिए रैफर कर दिया गया था। पिता अपनी पुत्री को एंबुलेंस में सवार होकर एम्स जा रहे थे। इसी बीच हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा के करीब 24 महिला-पुरुष देहात थाना क्षेत्र के गांव ट्याला में मेहरगेज के खेतों से मिर्च तोड़कर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
मौके पर मची चीख पुकार (Hapur)
बताया गया है कि इसी बीच मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-334 पर गांव धनौरा के पास एंबुलेंस और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि दोनों वाहनों में सवार महिला-पुरुष घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह हैं घायल (Hapur)
दुर्घटना में शेर सिंह, अक्षिका के अलावा गांव नवादा निवासी मुस्कान, शर्मिष्ठा, मुन्नी, शाहना, सना, विद्या, समाना, सुमन, कविता, यासीन, अंजलि सहित 14 घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाईवे पर यातायात हुआ प्रभावित (Hapur)
एंबुलेंस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत होने से हाइवे 334 पर दुर्घटनास्थल के पास जाम लग गया और मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।
अस्पताल पहुंचे सीओ (Hapur)
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सीओ वरुण मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों को बातचीत कर चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।