Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के थाना कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना में फसल को बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए लगाए गए बिजली की तार की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार ग्रामीण शिवकुमार उर्फ काले का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु बृहस्पतिवार की दोपहर अपने पशुओं के लिए चारा लेने गया था। घास की कटाई के बाद जब वह वापस लौट रहा था तो गांव के ही सुनील के खेत पर मवेशियों से बचने के लिए लगाई गई बिजली के तारों की चपेट में आकर उसकी गर्दन उलझ गई। इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
ग्रामीणों ने घटना की सूचना हिमांशु के परिजन और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने खेत स्वामी सुनील कुमार के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
बहनों का अकेला भाई था मृतक किशोर (Hapur)
बताया गया कि हिमांशु अपनी तीन बहनों में अकेला भाई था। मृतक के पिता शिवकुमार उर्फ काले कानपुर में नौकरी करते हैं। घटना के बाद से ही मृतक की बहनों और मां का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक छात्र कक्षा छह का छात्र था। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण मृतक के घर पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंच गए थे।