Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने सोमवार को जिला संयुक्त अस्पताल एवं आंगनवाड़ी केंद्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला संयुक्त अस्पताल में यह दिए निर्देश (Hapur)
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला सोमवार को जिला संयुक्त अस्पताल पहुंची। जहां उन्होंने वहां की व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता, साफ सफाई की व्यवस्था को परखा और रोगियों से भी बातचीत की। उन्होंने साफ–सफाई तथा मरीजो को बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण (Hapur)
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला पिलखुवा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के आदेशों का हर हाल में पालन किया जाए और बच्चों की अच्छी देखरेख की जाए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील त्यागी, डिप्टी कलेक्टर व जिला कार्यक्रम अधिकारी इला प्रकाश , जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, सीडीपीओ ललिता शर्मा समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।