Khabarwala 24 News Hapur:(विजय शर्मा) Hapur श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज के विद्यालय परिवार ने अपनी प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय का नाम किया रोशन (Hapur)
कक्षा 12 से जिले में कला वर्ग से एंजेल शर्मा ने 98.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान भीनी भारद्वाज ने 97.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी श्रृंखला में शेफाली, अंशी मलिक व नुसरत आदि विद्यार्थियों ने विद्यालय में क्रमश: तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त किए ।
कक्षा 10 की छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 से माही चौधरी ने 95.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके साथ ही ख्याति, आशी जोशी, स्वर्णिका भारद्वाज, तालिबा अंसारी ने विद्यालय में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।
पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत (Hapur)
समस्त विद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत कर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा के साथ मैनेजर स्टेट नरेश सिंघल तथा मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता उपस्थित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की (Hapur)
मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र सिंह ने बच्चों को शुभाशीष प्रदान कर उनका मार्ग प्रशस्त किया। प्रधानाचार्य पारुल शर्मा ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा, “कि प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार जिले की टॉपर का अपने विद्यालय परिसर में सम्मान प्रदान करते रहें तथा विद्यालय स्वयं को गौरवान्वित करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में सभी छात्राओं के माता पिता का विद्यालय पर अपना विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया। इसी के साथ प्रधानाचार्या द्वारा अपने अध्यापकगणों को उनके सरहानीय योगदान पर सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया।