Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी’ की एक आम सभा हुई जिस सर्वसम्मित से सचिन सिंहल को अध्यक्ष, डा. राजेश्वर सिंह को सचिव व संदीप अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवा के कार्यों को गति प्रदान करेंगे
पूर्व अध्यक्ष परमानन्द सिंहल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को कार्यभार सौंपकर बधाई दी। अध्यक्ष सचिन सिंहल ने कहा के सभी मिलकर समाज सेवा के कार्यों को और गति प्रदान करेंगे। सचिव डा.राजेश्वर सिंह ने कहा कि क्लब शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण के कामों को करते हुये लोगों के एक नजीर पेश करेंगे। क्लब के सभी सदस्यों ने समिति के बेहतर कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर संरक्षक योगेंद्रअग्रवाल, महावीर वर्मा ‘मधुर, अनुराग गर्ग मनीष मक्खन, आयुष गर्ग, महेश वर्मा, मुदित मोहन, अनुज सिंहल, निखिल सिंहल, तुषार, विनय गोयल, मयंक अग्रवाल मनीष कंसल, प्रिंस गोयल आदि मौजूद थे।