Khabarwala 24 News Hapur: भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा परामर्श बोर्ड के पंडित संतोष तिवारी के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारी, हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारी व धर्मप्रेमी तहसील चौपला के पास स्थित मोहल्ला आर्यनगर में पहुंचे। जहां नाली के पास एक दीवार पर कई स्थान पर भगवान की मूर्ति वाले टाइल्स लगाई गई थी। इन टाइल्सों को हटाने की मांग की गई तो दुकानदार ने मना कर दिया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर सम्मानपूर्वक तरीके से टाइल्सों को हटवाया गया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)
बता दें कि तहसील चौपला पर के पास स्थित मोहल्ला आर्य नगर के में एक दीवार पर देवी देवाओं की तस्वीर लगी टाइल्सों को लगवाया गया था। टाइल्स लगवाने वालों का कहना था कि कुछ लोग यहां गंदगी करते हैं इसलिए इन्हें लगवाया गया। इसकी सूचना मिलते ही भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा , हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारी व धर्मप्रेमी पहुंच गए। उन्होंने टाइल्स हटाने के लिए कहा तो दुकानदार ने इंकार कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस (Hapur)
इस पर पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अनैतिक स्थान पर लगी टाइल्स को हटवाया। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष पंडित के.सी. पाण्डेय ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नगर पालिका व प्रशासन से मांग किया कि इस तरह गंदे स्थानों, नालियों के पास भगवान के चित्रयुक्त लगे टाइल्स को चिन्हित कर तुरंत हटाया जाए,भगवान आस्था है, धर्म की आत्मा है,सत्य है शाश्वत है अतः भगवान के विग्रह,छायाचित्र का स्थान मंदिर व घर में पूजा के स्थान है चित्र,विग्रह स्वच्छ व उचित स्थान पर ही होना चाहिए।
अभियान चलाया जाएगा (Hapur)
पंडित संतोष तिवारी ने कहा इस तरह भगवान के अनादर को रोकने के लिए महासभा व धर्मप्रेमियों द्वारा अभियान चलाया जाएगा यदि इस तरह का अनैतिक कृत्य किसी के द्वारा किया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर भूपेश शर्मा, विनय शर्मा, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले,विनय अग्रवाल, ब्रह्मानंद शर्मा,पवन तोमर,प्रशांत प्रकाश शर्मा, दिनेश ठाकुर, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।