Khabarwala 24 News Hapur:Hapur अग्रवाल महासभा की प्रबंध समिति की सोमवार को आवश्यक बैठक हुई। बैंठक में प्रमुख रूप से जैन और माहेश्वरी समाज के लोगों को सदस्य बनाए जाने पर चर्चा हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि एक हैं तो सेफ है के सिद्धान्त पर आम सभा में प्रस्ताव रखकर विचार किया जाएगा।
अग्रवाल महासभा ने आनंद विहार में खरीदी है भूमि (Hapur)
प्रधान ललित छावनी वालों ने बताया कि महासभा में बढ़ती हुए सदस्यों की संख्या को देखते हुए एचपीडीए की आनंद विहार आवासीय योजना में 2853.59 वर्ग मीटर भूमि 4 करोड़ 85 लाख 15596 में ली गई है। जिसमें से टोकन मनी के रूम में 25 प्रतिशत धनराशि एक करोड़ 21 लाख 28899 व 15 लाख रुपए प्रथम किस्त के रूप में अग्रवाल महासभा हापुड़ द्वारा जमा कर दिए गए हैं । शेष धनराशि तीन करोड़ 48 लाख 86697 रुपए को एकत्रित करने के लिए अग्रवाल महासभा हापुड़ ने 5 मार्च 2024 की प्रबंध समिति की मीटिंग में इस धनराशि को एकत्रित करने के लिए कुछ प्रस्ताव पास किए ।
आजीवन सदस्यता का बढ़ा शुल्क (Hapur)
बैठक में प्रमुख रूप से आजीवन सदस्यता शुल्क 2100 के स्थान पर 5100 करने व संरक्षक सदस्य 11000 के स्थान पर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव व नई क्रय की गई भूमि का अवलोकन, विशेष आमसभा तथा होली मिलन कार्यक्रम शनिवार 23 मार्च 2024 को करने का प्रस्ताव समिति से तय किया था। उन्होंने कहा कि जैन और माहेश्वरी समाज के लोगों को महासभा में शामिल न करने का प्रस्ताव जनरल हाउस में पास किया गया था।
वीडियो और साक्ष्य हैं मौजूद (Hapur)
उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज के सामने असल तथ्यों को प्रस्तुत न करके झूठे एवम् भ्रामक प्रचार प्रसार कर अग्रवाल महासभा को बदनाम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है । बैठक में वीडियो और सभी साक्ष्य मौजूद हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर उप प्रधान भारत भूषण चावल वाले, मंत्री सुधीर गुप्ता, आडिटर विवेक एडवोकेट, आशीष, राहुल बंसल, गोपाल जिंदल गिरीश अग्रवाल, मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे।