CLOSE AD

Sports News जनपद में 13 फरवरी से शुरू होगी उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Sports News जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जूनियर वर्ग की बालक एवं बालिकाओं की राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 फरवरा से 15 फरवरी तकडी एम स्पोर्ट्स एकेडमी गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित होगी।

आठ जोन के खिलाड़ी लेंगे भाग (Sports News)

प्रतियोगिता में लगभग 8 जोन आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ के 1200 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल, जूडो, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं कुश्ती की प्रतियोगिता सम्मलित है । इस वृहद कार्यक्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा डीएम पब्लिक एकेडमी गढ़मुक्तेश्वर का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमे जिला युवा कल्याण अधिकारी हापुड़ को उक्त प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

यह दिए निर्देश (Sports News)

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि महिला वर्ग के प्रतिभागियों का निवास स्थान पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों से पृथक रखा जाए एवं भोजन की व्यवस्था में भी इस प्रकार का ध्यान दिया जाए । साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए ।प्रतिभागियों के ट्रेन से उतरने के उपरांत कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई जाए तथा सुरक्षा सुरक्षा के दृष्टिगत भी पीआरडी जवानों को तैनात किया जाए । जिसमें महिला जवान भी सम्मिलित किए जाएं । खिलाड़ियों के आने से पूर्व उनके कमरों में रहने की व्यवस्था के संबंध में सभी सूची पूर्व में ही चस्पा कर दी जाए।

यह रहे मौजूद (Sports News)

डीएमएस स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंधक राजेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे । इसके अलावा युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक सौरव कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित सहलोत एवं डीडी जोन ऑफिस के वरिष्ठ सहायक अभिनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News