Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी से जनपद हापुड़ में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्री मद् भागवत कथा के छठे दिन की शुरुआत प्रातः काल वैदिक विद्वानों द्वारा नवग्रह पूजन के साथ हुई। यजमान मनोज कुमार वर्मा और उनकी धर्मपत्नी सीमा वर्मा ने पूजन संपन्न किया। सायंकाल के सत्र में प्रख्यात कथावाचक पवन देव चतुर्वेदी जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया।
भगवान की बाल लीलाओं का श्रवण कराया
कथा में श्री शुकदेव जी द्वारा राजा परीक्षित को भगवान की बाल लीलाओं का श्रवण कराया गया। यशोदा माँ की गोद में भगवान की मनमोहक लीलाओं, पूतना वध, माखन चोरी की झाँकी और गोवर्धन पर्वत को नन्हीं अंगुली पर सात दिन तक धारण करने की कथा ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इंद्र के अभिमान चूर होने और क्षमा याचना की कथा ने भक्तों में भक्ति भाव जागृत किया। श्री गिरिराज महाराज के छप्पन भोग के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
यह रहे मौजूद
प्रसाद व्यवस्था अतुल सोनी (बिट्टू), सुयश वशिष्ठ, प्रदीप सोनी और प्रवीण कुमार (जदीद चौकी इंचार्ज) द्वारा की गई। कथा में रविंद्र गुप्ता, विनोद वर्मा, उमेश अग्रवाल, नन्हे मल ठेकेदार, डी.के. सर्राफ, रामकुमार गर्ग, नवीन वर्मा, शुभम गोयल (एडवोकेट), नवीन गुप्ता, अतुल सोनी, हरि प्रकाश जिंदल, विनोद गुप्ता, विमल वर्मा, कमल वर्मा, अंकुर गर्ग (सोनू), अंजलि रवि गर्ग, विवेक सिंघल (चुन्ना), अनिल टोपी, तनिष्क गुप्ता, प्रदीप सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
