Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आर्य कन्या इंटर कॉलेज, हापुड़ में सात दिवसीय पूर्णतः आवासीय “आर्य कन्या आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर” का शुभारंभ हुआ। यह शिविर “कन्या बचाओ, कन्या पढ़ाओ” अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन पूनम आर्य और उनकी रोहतक, हरियाणा से आई टीम के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना है।
शिविर की गतिविधियाँ
शिविर में बालिकाओं को योगासन, प्राणायाम, ध्यान, यज्ञ, बौद्धिक प्रवचन और शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, आत्मरक्षा की क्षमता और चरित्र निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। शिविर में भाग ले रही बालिकाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षण सत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी और सीखने की ललक प्रशंसनीय है।
आयोजन में योगदान
कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रधान नरेंद्र कुमार आर्य, महासचिव आनंद प्रकाश आर्य, प्रबंधक शशांक आर्य, बिजेंद्र गर्ग लोहेवाले, रविंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. स्नेह प्रभा, प्रतिभा भूषण, अलका सिंहल, वीना आर्या, माया आर्य, रेखा गोयल, बीना आर्य और राजप्रभा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आनंद प्रकाश आर्य ने बताया कि यह शिविर 1 जून 2025 तक चलेगा। इसमें आर्ष गुरुकुल छोटीपुरा की टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
