Friday, May 30, 2025

AKP (PG) College “निर्वाचन साक्षरता क्लब” के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ के “निर्वाचन साक्षरता क्लब” के अंतर्गत राजनीति विभाग की प्राध्यापिका प्रोफेसर अमिता शर्मा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में मतदान प्रत्येक व्यस्क नागरिक का अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है।

मतदान प्रत्येक व्यस्क नागरिक का अधिकार (AKP (PG) College)

कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. अमिता शर्मा ने अपने व्याख्यान में यह स्पष्ट किया कि “संविधान संशोधन द्वारा सन् 1989 में मतदान का अधिकार 18 वर्ष के नागरिकों को प्रदान किया गया था। संप्रति 137. 13 करोड़ में से 87.75 प्रतिशत लोग ही वोट देने की योग्यता रखते हैं जबकि केवल 63.75प्रतिशत लोगों ने ही अपना नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर करवाया है।

मतदान की महत्ता को स्पष्ट किया (AKP (PG) College)

“प्रो. संगीता अग्रवाल ने छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक होने तथा अपने आसपास जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो.मनीला रोहतगी ने स्लोगन, पोस्टर ,नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा लोगों में उत्साह जगाने की बात कही। कार्यशाला के दौरान छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटिका एवं स्लोगन के द्वारा मतदान जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में मतदान की महत्ता को स्पष्ट किया तथा मतदान करते समय उन्हें सही चुनाव करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कुल 150 छात्राएं उपस्थित रहीं

AKP (PG) College "निर्वाचन साक्षरता क्लब" के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन AKP (PG) College "निर्वाचन साक्षरता क्लब" के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन AKP (PG) College "निर्वाचन साक्षरता क्लब" के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन AKP (PG) College "निर्वाचन साक्षरता क्लब" के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!