Khabarwala24 Hapur News : यातायात पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को दबोच लिया। बरामद की गई बाइक गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। जिसका मुकदमा गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में दर्ज है। यातायात पुलिस के टीएसआई छविराम ने इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
टीएसआई छविराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह यातायात पुलिस टीम के साथ दिल्ली रोड पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर नाबालिग वाहन चालक/तीन सवारी आदि की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग इस दौरान काले रंग की प्लसर बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रोका। बाइक पर UP 14BC 7825 की नम्बर प्लेट लगी थी। मोटर साइकिल पर लिखे नंबर को ई चालान एप्प पर चैक किया गया तो इस नंबर पर डिस्कवर मोटर साइकिल 150 सीसी प्रदर्शित हो रही है। रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार वाहन न मिलने पर पल्सर मोटर साइकिल के चैसिस नम्बर और इंजन नंबर को चैक किया गया। जानकारी करने पर पता चला कि बरामद की गई मोटर साइकिल साहिबाबाद थाना क्षेत्र से चोरी हुई है और इस संबंध में वहां मुकदमा दर्ज है और इस बाइक का स्वामी संजय कालोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद निवासी गौरव त्यागी है।
हाफिजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी
टीएसआई छविराम ने बाइक पर सवार व्यक्ति के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नान निवासी तसलीम है। पकड़े गए आरोपी से बाइक के कागजात के बारे में जानकारी की वह दिखा नहीं सका। इस पर आरोपी को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यातायात पुलिस पहले भी पकड़ चुकी है चोरी की बाइक
यातायात पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान पहले भी चोरी की बाइकों के साथ आरोपी को पकड़ चुकी है। टीएसआई छविराम ने पहले भी यातायात पुलिस टीम के साथ चोरी की बाइकों पर सवार करीब चार लोगों को पकड़ कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।