HAPUR News Khabarwala 24 News Pilkhuwa(Hapur): राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर एक फैक्ट्री के समीप कार और कैंटर की भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को दिल्ली के सिविल लाइन के समीर, हनी, मशीनपुरा सब्जी मंडी के कार्तिक, रोशनारा रोड के सोहम व माता मंदिर चौक घंटा घर के कृष्ण कार में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में दिल्ली से हापुड़ की तरफ जा रहे थे। थाना क्षेत्र के एनएच-09 स्थित जिंदल फैक्ट्री के समीप चालक का नियंत्रण कार पर नहीं रहा। इस कारण कार आगे चल रहे एक कैंटर से भिड़ं गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ने घटना की जानकारी सभी के स्वजन को दे दी है।