Hapur News Khabarwala24 News Hapur: नगर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी इंजीनियर दिनेश कुमार मुछाल के पुत्र इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंता नितिन मुछाल को “सूक्ष्म माइक्रोवेव बैंड पास फिल्टर”बनाने पर पीएचडी की डिग्री मिली है। मुछाल ने जेपी विश्वविद्यालय नोएडा की प्रोफेसर श्वेता श्रीवास्तव (एच ओ डी )की गाइडलाइन में यह उपलब्धि हासिल की है।
इस उपलब्धि के आधार पर उन्हें जर्मनी के “फ़ोन ऑफर संस्थान “से (पोस्ट डांट) करने का अवसर मिला , उन्होंने जर्मनी में फिल्टर एवं एंटीना डिजाइन किया। उनके इस कार्य पर जर्मनी में 6 रिसर्च पेपर भी प्रकाशित हुए हैं , इस काम के सिलसिले उन्हें इटली, फ्रांस ,स्पेन ,व इंग्लैंड भी जाना पड़ा।
उनकी इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर हापुड़ जनपद का नाम रोशन हुआ है और सभी ने उनको और उनके परिवार को बधाई दी ।अपनी माताजी की मृत्यु होने के कारण अपने बीमार वृद्ध पिता की सेवा करने के लिए भारत लौट आए और जेपी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत होंगे।