Hapur News Khabarwala24 News Hapur : नोएडा में राजेश पायलट शिक्षा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में गढ़मुक्तेश्वर के कानौर स्थित कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका निलक्षी शर्मा को सम्मानित किया गया।
ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा जगत व विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें नीलक्षी शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य नवाचार एवं व्यक्तिगत स्तर से बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षणिक सामग्री को उपलब्ध कराने जैसे विशिष्ट कार्यों के लिए चयनित कर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर उन्हें ब्लॉक व विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने बधाई दी।