Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर में गुरुवार की रात को तेंदुआं दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआं कैद हो गई। इससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गांव श्यामपुर के पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उन्हें तेंदुआं दिखाई दिए। जिस पर वह तुरंत बाहर आए, तब तक तेंदुआं जा चुका था। इसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही नरेंद्र सहवाग समेत अनेक लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
तेंदुएं को पकड़वाने की मांग (Hapur)
पुलिस ने ग्रामीणों के साथ तेदुएं की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गई। टीम के आने का ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं। नरेंद्र सहवाग ने बताया कि तेदुएं के दिखाए देने के ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द तेदुएं को पकड़वाने की मांग की है, ताकि ग्रामीण आराम से अपने अपने खेतों में जा सके। तेदुएं की सूचना से बच्चे और महिलाएं भयभीत हैं।
वझीलपुर में भी मिल चुका है तेदुआं (Hapur)
ग्राम श्यामपुर के पास स्थित ग्राम वझीलपुर में भी करीब एक दशहर पहले तेदुआं आ गया था। जिसने ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। ग्रामीणों ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की तो उसकी मौत हो गई थी।