Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक 19 वर्षीय युवती को बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गया है। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने युवती के पिता को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एक सितंबर को उसकी 19 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पुत्री की आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच पता चला कि गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी अर्पित उसकी पुत्री को जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गया है।
शिकायत करने पर दी धमकी (Hapur)
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसकी शिकायत आरोपी के घर जाकर की तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने आरोपी की तलाश की शुरू (Hapur)
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती और आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। प्रयास है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया जाएगा।