Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मोहल्ला शंभूपुरा में एक मकान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके से अवैध रूप से पटाखों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं पटाखे/विस्फोटक पदार्थ बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मोहल्ला शंभूपुरा में एक मकान में छापा मारा। जहां से अवैध पटाखों बरामद कर सन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आरोपियों के कब्जे से दो कार्टून में करीब 60 किलोग्राम वजन के पटाखें बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। एेसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी पकड़े गए लाखों के पटाखे (Hapur)
कोतवाली और हापुड़ नगर पुलिस ने दो दिन पहले भी तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपये के पटाखे बरामद किए थे। दीपावली के नजदीक आते ही अवैध रूप से पटाखे बनाने और बेचने वाले सक्रिय हो रहे हैं। वहीं पुलिस भी एेसे लोगों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है।