Saturday, July 27, 2024

Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur : हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतगणना शनिवार देर रात के बाद पूरी हुई। अध्यक्ष पद पर रामनिवास सिंह और सचिव पद पर विकास त्यागी के सिर जीत का सेहरा बंधा। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर मिठाई भी खिलाई।

चुनाव अधिकारी अताउल रहमान खान ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राम निवास सिंह ने 561 और सत्यपाल सिंह तोमर को 338 मत प्राप्त किए। रामनिवास अपने प्रतिद्वंद्वी से 223 मत से विजयी रहे। अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी पुरुषोत्तम वर्मा को 36 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर विकास कुमार त्यागी 504 व प्रतिद्वंद्वी नवनीत सहलोत 429 मत प्राप्त किए। विकास त्यागी अपने प्रतिद्वंद्वी से 75 मत से विजयी रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार शर्मा को 536 व उनके प्रतिद्वंदी रमेश चंद्र लोधी को 326 मत मिले। मुकेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी को 210 मतों से हराया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के दो पदों पर दुर्गा महेश्वरी ने 534 व श्रीराम प्रजापति ने 488 मत पाकर जीत दर्ज की। तीसरे प्रत्याशी शहजाद अली को 436 मत पाकर हार का सामना करना पड़ा।

कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद आदिल 489 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी वैभव को 73 मतों से पराजित किया। सहसचिव प्रशासन पद पर अंकुर शर्मा ने 573 व राहुल कुमार धारवार को 316 मत मिले। अंकुर शर्मा अपने प्रतिद्वंदी को 257 मतों से हराया। सहसचिव पुस्तकालय पद पर शशांक चौहान ने अपने प्रतिद्वंद्वी जावेद खान को मात्र दो वोटों के मामूली अंतर से हराया। शशांक चौहान को 447 व उनके प्रतिद्वंद्वी जावेद खान को 445 मत मिले। परिणाम घोषित होते ही जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने प्रत्याशी की जीत एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया। सभी अधिवक्ताओं ने प्रत्याशियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। शनिवार को भी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई मिलने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी-

पद प्रत्याशी का नाम

अध्यक्ष रामनिवास सिंह

वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार

सचिव विकास त्यागी

कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल

सह सचिव प्रशासन अंकुर शर्मा

सह सचिव पुस्तकालय शशांक चौहान

क्या कहते हैं नव निर्वाचित अध्यक्ष-

जिला न्यायालय के निर्माण के लिए कार्रवाई तेजी से कराई जाएगी। अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण की व्यवस्था, समय समय पर विधि गोष्ठियों का आयोजन, न्यायालय प्रांगण में स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था आदि कराया जाएगा।.. रामनिवास सिंह, नव निर्वाचित अध्यक्ष, हापुड़ बार एसोसिएशन

क्या कहते हैं निर्वाचित सचिव-

अधिवक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। सभी अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा योजना, चैंबर की व्यवस्था आदि कराई जाएगी। विकास त्यागी, निर्वाचित सचिव हापुड़ बार एसोसिएशन

Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: रामनिवास सिंह अध्यक्ष और विकास त्यागी ने सचिव पद पर हासिल की जीत

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!