CLOSE AD

Hapur जैन मंदिर के वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य समापन, दानदाता को सम्मानित किया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (तुषार जैन) श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समोशरण मन्दिर, शंकर गंज का त्रिदिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार को समाप्त हो गया। प्रातःकाल श्रीजी की प्रतिमाओ को जैन विधि विधान के साथ पूजन, शुद्धिकरण के उपरांत वेदी पर विराजमान किया गया। सम्पूर्ण विधि विधान को अशोक नगर ( मध्य प्रदेश) से आए प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैय्या (सुवंश)ने कराया।

भक्तो के आगमन से ही मन्दिर की शोभा (Hapur)

उन्होंने कहा कि जिनालय उर्जा के केंद्र हैं,भक्तो के आगमन से ही मन्दिर की शोभा। है, मन्दिर मे दैनिक शान्तिधारा अभिषेक सिंचन,आरती तथा समय समय पर धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए, जैन समाज के परिवारो को उत्साहपूर्वक धार्मिक आयोजनो मे भाग लेकर उर्जावान बनना चाहिए।

इस अवसर पर मन्दिर निर्माण तथा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्य मे सहयोग करने वाले दानदाताओ को जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, सतीश कुमार जैन, अध्यक्ष अनिल जैन उपाध्यक्ष नितिन जैन,महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन,विकास जैन चेयरमैन राजेश जैन,संदीप जैन, सुशील जैन, आर के जैन,सुरेश जैन,महिला जैन समाज की अध्यक्षा रेणुका जैन, सरोज जैन, प्ररेणा जैन, शकुन्तला जैन, राजबाला जैन, बीनू जैन,रेखा जैन आदि ने पटका ओढाकर प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

श्रावक के दो धर्म हैं-दान और पूजा (Hapur)

आचार्य विधासागर जी महाराज की शिष्या बाल बह्मचारिणी सविता दीदी ने कहा कि श्रावक के दो धर्म हैं-दान और पूजा। मनुष्य, देव और असुर ब्रह्माजी के पास शिक्षा लेने गये उन्होंने केवल ‘ द ‘ शब्द ही कहा। देवो ने द का अर्थ इन्द्रिय दमन, असुरो ने दया तथा मनुष्य ने दान समझा।

दान गृहस्थ को अवश्य ही करना चाहिए इससे हमारे अहंकार तथा पापो का क्षय होता है। जैन कुल मे जन्म लेते ही बच्चे को णमोकार मंत्र सुनाया जाता है तथा दान दिया है जैन समाज के बडे बडे मन्दिर, धर्मशालाये,सेवा के कार्य मात्र जैन समाज के सहयोग से ही संचालित हैं, बाहरी समाज के आर्थिक सहयोग की जरूरत ही नही पड़ती। दानशीलता की भावना को निरंतर जागृत रखें।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर हेमचन्द्र जैन, बिजेंद्र जैन, सवलिप जैन, शिल्पी जैन,राजीव जैन, सजीव जैन, अर्चित जैन, पंकज जैन ,अन्नु जैन, भावना जैन, वन्दना जैन, रेखा जैन, मधु जैन, श्वेता जैन, सुदेश जैन, कृष्णा जैन, शकुनतला जैन, रुचिका जैन ,निशा जैन, मंजू जैन, मगन जैन, अनिल जैन क्राकरी वाले,मीडिया प्रभारी तुषार जैन आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News