Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर दादा बाड़ी में सात दिसंबर तक पर्युषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह और शाम को भक्तों द्वारा भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को मंदिर जी में धूमधाम से स्नात्र दिवस पूजा सम्पन्न हुई।
भक्तों ने किया भजन गायन
महोत्सव में बड़ी संख्या में जैन समाज के सभी सदस्य बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। उपस्थित भक्तों द्वारा भजन गायन किया गया। भजनों पर भक्तों ने भागवान महावीर का गुणगान किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
पूजा में जैन मंदिर के व्यवस्थापक अशोक जैन एडवोकेट, प्रेमचंद जैन, नरेंद्र कुमार जैन (अरिहन्त फर्नीचर वाले),संजीव जैन,अमित जैन, भुवन जैन, लता जैन, अंजू जैन, सरोज जैन, अनिता जैन, रंजना जैन, पूजा जैन, तथा गढ़मुक्तेश्वर से धनवन्त जैन एवं सौरभ जैन तथा जैन समाज की महिलाएं व सदस्य मौजूद रहे।