Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। जिसमें श्री रामलीला मैदान में हो रहे अतिक्रमण एवं नगर पालिका द्वारा रामलीला मैदान में फिकवाये जा रहे कूड़े को हटाए जाने की मांग की गई।
अतिक्रमण की शिकायत की (Hapur)
श्री रामलीला समिति के प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन श्री रामलीला मैदान में 23 सितंबर 2024 से से 17 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। जिसके लिए रामलीला मैदान में अभी से ही साफ सफाई की व्यवस्था कराये जाने से पूर्व रामलीला मैदान में कुछ लोगों द्वारा प्रथम गेट से लेकर द्वितीय गेट तक दुकान आदि का निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ है तथा उसके आगे मैदान में कुछ लोगों द्वारा अस्थाई रूप से चाय आदि के धोखे डालकर अतिक्रमण कर लिया है ।
यह की गई मांग (Hapur)
बार-बार कहने के बावजूद भी उपरोक्त लोग श्री रामलीला मैदान से अपने खोखे आदि एवं अन्य अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं तथा नगर पालिका परिषद द्वारा रामलीला मैदान में कूड़ा डलवाया जा रहा है। इससे परेशान हो रही है। उन्होंने अतिक्रमण और कूड़ा हटवाए जाने की मांग की है।