Khabarwala 24 News Hapur : Hapur कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से दो आरोपियों ने चार लाख रुपए हड़प लिए । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कस्बे की सैफी कालोनी निवासी सलमान ने बताया कि टाईल्स-पत्थर लगाने का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। युवक कुछ समय पहले अपने मामा के गांव टाईल्स लगाने गया था।कार्य करने के दौरान मामा के दो परिचित जिला मुरादाबाद थाना ढिलारी के गांव ढकिया के रहने वाला हसन अली और जिला मुरादाबाद थाना ढिलारी कब्रिस्तान के पास काजीपुर मुस्तापुर के रहने वाला कासम घर आए।उन्होंने काम की सराहना करते हुए युवक को अच्छे वेतन पर काम करने के लिए सऊदी अरब के कुवैत में भेजने की बात कही और दस्तावेज मांगे।
फर्जी अभिलेख सौंपे (Hapur)
मामा-भांजे ने विश्वास करके दस्तावेज पूरे करने के लिए आरोपियों को अपने सभी कागज और 70 हजार रुपए दे दिए।उसके बाद आरोपी कई किस्तों में करीब चार लाख रुपए ले गए और काफी समय तक टालमटोल करते रहे।पीड़ित के परिजन के बार-बार कहने पर आरोपियों ने वीजा देकर दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया। पीड़ित युवक ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर ऑफिस में कागज दिखाएं तो उन्होंने फर्जी बात दिए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
उसके बाद आरोपियों से संपर्क का प्रयास किया,तो नंबर बंद कर लिए। युवक को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हो सकी। स्थानीय पुलिससे शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। युवक ने न्यायालय का सहारा लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।