Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में कार में सवार कुछ युवकों का स्टंट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का यातायात पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और 15 हजार रुपये का चालान कर दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुछ युवक कार में सवार होकर एक विवाह समारोह में आए थे। वीडियो में दो युवक कार खिड़की और तीसरा कार की छत पर चढ़ रहा था। इसी बीच किसी ने स्टंट करने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
स्टंट के नहीं रुक रहे वायरल (Hapur)
सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और लोगों को स्टंट करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। उन्हें न तो अपनी जान की चिंता है और न ही दूसरों की जान की परवाह है।
पुलिस ने की अपील (Hapur)
यातायात प्रभारी उपदेश कुमार यादव ने बताया कि कार का 15 हजार रुपये का चालान कर दिया है। उन्होंने अपील की है कि एेसा कोई कृत्य न करें जिससे किसी अन्य को परेशानी न हो। स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।