Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर निवासी एक युवक से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर निवासी गौरव कश्यप ने बताया कि वह सरकारी नौकरी करने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहा था। इसलिए वह दिल्ली रोड पर स्थित आरके कोचिंग में कंपटीशन की तैयारी करने के लिए जाता था। वहां पर मीरपुर कलां के रहने वाले राजकुमार, संतराम, सतीश उर्फ भोलू, चंचल और अमित ने उसे बताया कि सरकारी नौकरी वह लगवा सकते हैं। इसके लिए पांच लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी (Hapur)
रिपोर्ट में बताया गया कि 16 अक्टूबर 2020 को पांचों आरोपियों ने उसे और उसके पिता जयप्रकाश को कोचिंग सेंटर में बुलाया और झांसा दिया कि सरकारी नौकरी के लिए पांच लाख का इंतजाम करने के लिए कहा। किसी तरह उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये पांचों आरोपियों को दे दिए और भरोसा दिया कि नवंबर 2020 तक नौकरी लग जाएगी।
काफी दिन बीत जाने के बाद भी ना तो आरोपियों ने सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लैटर दिया और ना ही कोई संतोष जनक जवाब दिया। पीड़ित ने आरोपियों को फोन किया और रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। रुपये उसके पिता ने रिश्तेदारों से उधार लिए थे। रुपये नहीं मिल पाने के कारण उसके पिता की 30 जनवरी 2021 को हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
इस मामले में हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाने में पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।