Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना हापुड़ देहात पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की उत्तराखंड के देहरादून पुलिस को चलाश थी और उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
थाना हापुड़ देहात पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक पर सवार होकर एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
देहरादून पुलिस को थी तलाश (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है। जिसकी एक संगीन मामले में देहरादून पुलिस को तलाश थी। देहरादून पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
कौन है पकड़ा गया बदमाश (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी ग्राम नियामू थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की मोटरसाइिकल बरामद की गई है।