Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबाउद्दीन निवासी एक व्यक्ति से एक आरोपी ने सस्ते दामों पर कार दिलाने का झांसा देते हुए 1.35 लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो कार मिली और न ही पैसे वापस मिले। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे जान से मारने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
मोहल्ला पीरबाउद्दीन निवासी इस्लामुद्दीन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उससे पलवल (हरियाणा) निवासी रमेश मिला और बताया कि वह ऑटो नेशन नैक्सा मारूति शोरूम पर कार्य करता है तथा कम पैसे पर कार उपलब्ध करा देगा। जिस पर मारुति बेलोनो सिग्मा सात लाख पांच हजार छः सौ रूपये में तय हुई। रमेश के कहे अनुसार पीड़ित ने आरोपी रमेश के अलग अलग तिथियों पर कुल 83,00,00 रूपये फोनपे पर पीड़ित की पत्नी सना परवीन एवं सगे भान्जे कामरान अहमद ने अपने खाते से ट्रान्सफर किए।
पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी (Hapur Crime News)
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर 2022 को आरोपी रमेश उसके घर पर आया और कहा कि तुम मुझे 52,000 रूपये और दे दो हिसाब सही हो जाएगा और कुल 1,35,000रूपये आ जाएंगे। जिसपर पीड़ित ने आरोपी को 52000 रुपये नगद दे दिए। रमेश ने विश्वास दिलाया, कि जल्द ही कार आने पर शेष राशि लेकर डिलीवरी दे दी जाएगी। परन्तु काफी समय बाद भी रमेश से बार-बार कहने पर भी पीड़ित को गाड़ी नहीं दी।
पीड़ित ने आरोपी रमेश से कहा कि या तो गाडी या उसकी धनराशि वापिस दो, तो रमेश ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है, तथा टाल मटौल करने लगा। बार-बार तकादा करने पर रमेश जान से मारने एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी रमेश ने साजिशन उससे 1,35,000 रूपये छल एवं धोखे से हड़प लिए ।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
