Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Chemist and Druggist Welfare Association हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी की गई।
तिरंगे को दी सलामी (Hapur Chemist and Druggist Welfare Association)
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल मेडिकोज (एम.जी.बैक्वट हॉल के सामने), रेलवे रोड़ हापुड़ पर किया। ध्वजारोहण औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने संयुक्त रूप से किया । राष्ट्रगान गाकर देश की शान तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई । इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं का महामंत्री विकास गर्ग ने आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद (Hapur Chemist and Druggist Welfare Association)
कार्यक्रम में दिनेश त्यागी, संजय कुमार अग्रवाल, संजय त्यागी, साधु सिंह, विकास गर्ग, विनीत जिंदल, अनिल कुमार अग्रवाल, अरुण गोयल, गौरव गर्ग, अजय सोढ़ा, प्रवीण त्यागी, सुशील शर्मा, संजीव कुमार, अमित शर्मा, राजीव डंग, नीरज डाबरा, अनिल कुमार, बोबिंद्र त्यागी, राजन अग्रवाल,दीपक त्यागी, ललित जिंदल, हरीश अग्रवाल, मोहन सेठी, रजत साहनी, सतीश सैनी, पवन कुमार, राजीव ग्रोवर, अमित कुमार गोयल, अश्वनी वर्मा, अनिल गोपाल भैरों, अरुण सचदेवा, दीपेश कुमार, विशाल चुग, गोपाल अग्रवाल, संजीव साखुजा, निखिल अग्रवाल, अरुण कुमार, विवेक जैन, आदि उपस्थित रहे।
