Khabarwala 24 News New Delhi: Weatherपर्वतीय राज्यों में बर्फबारी ने जोर पकड़ लिया है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में हिमपात हुए हैं। इसका असर उत्तरी और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थिति लगातार बनी हुई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का बादल छाने से ठंड से थोड़ी सी राहत जरूर महसूस की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। आसमान में बादल छाए होने की वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह को अच्छी धूपी निकली थी, लेकिन दोपहर होते ही वह मद्धम पड़ गई।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर का यही हाल है। पश्चिमी क्षेत्र में तो कहीं-कही शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है। आज 27 जनवरी को भी ज्यादातर इलाकों में शीत दिवस रहने की उम्मीद है।
यूपी में शुक्रवार को भी ज़्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया रहा। आसमान में बादल और कोहरे की वजह से लोग सूर्य देवता के दर्शन को तरस गए सबसे ज़्यादा खुले में रहने वाले लोगों की हालत ख़राब है। ये लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा लेकिन, राज्य के लगभग सभी स्थानों पर घने से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
राज्य में शीत दिवस से गंभीर शीत दिवस रहने का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई गई है। राज्य में न्यूनतम तापमान 3 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
50 जनपदों में शीत दिवस का प्रकोप (Weather)
यूपी में आज सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहांपुर, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, झाँसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, गाजीपुरस मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि प्रदेश के बाक़ी हिस्सों में भी कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट है।
हिमाचल-उत्तराखंड में हिमपात (Weather)
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। आगामी आने वाले कुछ दिनों में इन प्रदेशों के ऊंचाई वाले इलाके और घाटी में हिमपात होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में इन क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हुआ है, लेकिन पर्यटकों के लिए बर्फबारी सुकून भरा है। आपको बता दें कि इस बार उच्च पर्वतीय इलाकों में काफी देर से बर्फबारी शुरू हुई है। हालांकि, अभी भी औसत से कम बर्फबारी दर्ज की गई है।