Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहर में अतिक्रमण से आम आदमी परेशान है। बुधवार को शहर के बाजारों में फैले अतिक्रमण के विरुद्ध अफसर सडक़ पर उतरे। अधिकारियों ने 10 से अधिक स्थानों पर सडक़ पर रखा सामान भी जब्त किया। इसके साथ ही 19 व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों से 21500 रुपये का जुर्माना भी वसूला है।
क्या है पूरा मामला(Hapur)
बुधवार को एसडीएम सदर अंकित वर्मा व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को टीम ने सर्राफा बाजार से मेरठ गेट पुलिस चौकी और गोल मार्केट समेत अन्य बाजारों में में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इन बाजारों में अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार है। जिसको लेकर लगातार शिकायत हो रही हैं। बुधवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानों के आगे रखे सामान को नगर पालिका कर्मियों की मदद से जब्त किया। साथ ही जुर्माना वसूला।
टीम ने दी चेतावनी (Hapur)
इसके अलावा दोबारा से अतिक्रमण करने पर अधिक जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। कार्रवाई से बहुत से लोगों में खुशी नजर आई। कई व्यापारियों तक ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। तभी बाजार से जाम की समस्या समाप्त होगी। जिन लोगों ने दुकान के आगे के हिस्से वाली सडक़ किराए पर दी हैं, उनके विरुद्ध और कड़ी कार्रवाई हो।