Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थानों को सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है। लेकिन चोरों ने अब यहां भी सेंध लगानी शुरू कर दी है।यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात परिसर से ही दो चोर बुलेट बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो गए और पुलिस कर्मियों की भनक भी नहीं लग। जानकारी होने पर हैडमोर्रिर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार थाना परिसर में खड़ी बुलेट बाईक मोटरसाइकिल चोरी होनी जानकारी का तब पता चला, जब 16 मार्च को थाना परिसर में मुकदमों में दर्ज एमवीएक्ट और लावारिस वाहनों की गणना की गई। इस दौरान पता चला कि 207 एमवी एक्ट में 30 दिसम्बर 2024 को दाखिल बुलेट बाइक गायब मिली। इसकी जानकारी होते ही पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। थाना परिसर में लगें सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि 12 मार्च को एक बजकर 47 मिनट पर दो अज्ञात चोरों नें चोरी कर ले गए।जिसको लेकर थाने में तैनात हेड कॉस्टेबल आबिद नें मुकदमा दर्ज कराया हैं।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार (Hapur)
इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा नें बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है। थाना प्रभारी को जल्द से जल्द बाइक को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।



