Khabarwala 24 News New Delhi : DC vs MI WPL 2025 Final मुंबई ने एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। WPL के पहले सीजन की चैंपियन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हराकर हराते हुए लीग की ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवा दिया। इस खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत के बाद पहले बल्ले से जोरदार वापसी की फिर उसके गेंदबाजों ने दिल्ली को शुरुआती झटके देकर ही टीम के लिए जीत का आधार तैयार कर दिया था फिर जब दिल्ली कैपिटल्स वापसी करती दिखीं तो फिर से गेंदबाजों ने मुंबई की वापसी करवाते हुए चैंपियन बना दिया।
दमदार गेंदबाजी की बदौलत (DC vs MI WPL 2025 Final)
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुंबई ने कप्तान कौर की यादगारी पारी और टीम की दमदार गेंदबाजी की बदौलत दूसरी बार चैंपियनशिप पर कब्जा किया। दिल्ली कैपिटल्स की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग को 2 फाइनल में हार का दर्द झेलना पड़ा था। इस बार किस्मत पलटती दिख रही थी, जब बॉलिंग चुनने के बाद स्टार साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजान काप (2/11) ने 5वें ओवर तक ही मुंबई के दोनों ओपनर्स को पवेलियन लौटा दिया था, जबकि स्कोर सिर्फ 14 रन था।
हरमनप्रीत की बेहतरीन पारी (DC vs MI WPL 2025 Final)
मगर यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और उन्हें साथ मिला दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट से, जो WPL इतिहास में एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं.दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान हरमनप्रीत ने सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया। कौर ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, जबकि सिवर-ब्रंट ने 30 रन बनाए। इन पारियों के दम पर मुंबई ने 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए।
शुरू में ही पिछड़ी दिल्ली (DC vs MI WPL 2025 Final)
दिल्ली के पास पिछले 2 फाइनल की हार की कसर पूरी करने का ये अच्छा मौका था लेकिन लैनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी फेल रही. दोनों ही तीसरे ओवर में 17 रन तक पवेलियन लौट गईं। जेस जोनासन और एनाबेल सदरलैंड भी 44 रन तक निपट चुकी थीं। दिल्ली की उम्मीदें स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज (30) पर थीं, जो तेजी से रन बना रही थीं और टीम को संभाले हुए थीं मगर 11वें ओवर में एमेलिया कर्र ने अपनी ही गेंद पर हैरतअंगेज कैच लेकर जेमिमा की पारी का अंत कर दिया।
काप की कोशिश नाकाफी (DC vs MI WPL 2025 Final)
यहां से मारिजान काप (40) ने बल्ले से कमाल दिखाया और निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से हमला बोल दिया। काप ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी और टीम को 17 ओवर के बाद 120 रन तक ले आई थीं। आखिरी 3 ओवर में 30 रन की जरूरत थी लेकिन यहीं पर काप बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गईं फिर निकी प्रसाद (25) की कोशिश कोई रंग नहीं ला सकी और दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए सिवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जिसमें काप और लैनिंग के विकेट शामिल थे।