khabarwala 24 News Hapur : Hapur। (टीसी वर्मा)राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(यूजीसी नेट) 2024 का परिणाम बृहस्पतिवार को जारी हुआ। जिसमें गांव सबली निवासी आयुषी त्यागी ने भी प्रथम प्रयास में सफलता हासिल कर जनपद क नाम रोशन किया है।
हिंदी विषय में उत्तीर्ण की परीक्षा (Hapur)
गांव सबली निवासी छात्रा आयुषी त्यागी ने बताया कि हिंदी विषय में उन्होंने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि वह शुरु से ही प्रोफेसर बना चाहती है। उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा कमला अग्रवाल गल्र्स पब्लिक स्कूल से पास की थी।
आयुषी को दी बधाई (Hapur)
वहीं इंटरमिडिएट परीक्षा उन्हेंने एकेपी इंटर कालेज से उत्तीर्ण की थी तथा स्नातक व परास्नातक परीक्षा उन्होंने एसएसवी डिग्री कालेज से उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा पास करने में उनके परिजन व शिक्षकों को विशेष योगदान रहा है। सभी ने आयुषी को उनकी इस सफलता पर बधाई दी।