Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक विजय पाल आढ़ती का जोरदार स्वागत किया। जिला न्यायालय के लिए शासन से 122 .38 करोड़ रुपये जारी होने पर आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री से मिले थे विधायक (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि जिला न्यायालय के लिए धनराशि की काफी आवश्यकता थी। अधिवक्ताओं के साथ साथ वादकारी भी परेशान थे। इस गंभीर समस्या को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार मिले थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराया था और मुख्यमंत्री ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए धनराशि का आवंटन करा दिया। विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराते रहेंगे और विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराएं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, सचिव विकास त्यागी, पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष हाजी एनुल हक़, अजित चौधरी, पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता आबिद नबी , परवेज़ खान, दिनेश कुमार, सुरेंद कुमार, अमरेश , संदीप त्यागी , अजय सैनी , वीरेंद्र सैनी, देवी दयाल एडवोकेट, उमर कुरैशी ,आरिफ खान , खालिद खान , भोपाल शिसोदिया ,अमित कौशिक सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।