khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वर में पत्नी की गला रेत कर हत्या करने वाले हत्यारोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका के बहन के घर जाने का पति विरोध करता था, इसको लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
क्या था पूरा प्रकरण (Hapur)
पुलिस नें पत्नी की हत्या में खुलासा करते हुए बताया कि, शनिवार को गांव मुक्तेश्वर में पति -पत्नी के बीच हुए विवाद के पति नें धारदार हथियार सें पत्नी की गर्दन काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके सें फरार हो गया था। इस हत्या कांड सें गांव में हड़कम मच गया था। ग्रामीणों की सूचना पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरिक्षण कर हत्या आरोपी पति की गिरफ्तारी के आदेश दिए थें। जिसके लिए पुलिस टीम को लगाया गया था।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार (Hapur)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि ग्राम मुक्तेश्वर में पति द्वारा पत्नी की हत्या में शामिल मृतका के पति रमेश को गांव माधापुर जाने वाले मार्ग सें गिरफ्तार किया है।पुलिस नें हत्या आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे के दाव पर मृतका के सिर के बाल उलझें सहित अभियुक्त की रक्त रंजित शर्ट को बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में हत्या आरोपी नें बताया कि, उसकी पत्नी लगभग 8 दिन पहले उसे बिन बताये अपनी बहन के रिश्तेदार के घर पर गई थी। जों उसे पसंद नहीं था। इस बात को लेकर बीते शनिवार की सुबह उनके बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान आवेश में आकर उसने घर में रखे लोहे के दाव सें अपनी पत्नी की गर्दन पर वारकर उसकी हत्या कर दी थी।
