CLOSE AD

Gujarat News गुजरात के इस शहर में अजीब परंपरा, अन्नकूट पर लूट, उमड़े 80 गांवों के लोग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Gujarat News गुजरात के खेड़ा जिले में मौजूद एक मंदिर की अनोखी परंपरा है। इस मंदिर में 151 मन अन्नकूट प्रसाद को लूट के लिए रखा जाता है। बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास एकत्रित होते हैं और प्रसाद को लूटने के लिए टूट पड़ते हैं। कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं, जिन्हें प्रसाद मिल पाता है और जिन्हें मिल पाता है वह बोरे में भरकर ले जाते हैं।

लूटा जाता है प्रसाद (Gujarat News)

प्रसाद को लूटने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं लेकिन २ हजार किलो का अन्नकूट में से कुछ लोग बोरी भरकर प्रसाद ले जाते हैं तो किसी को सिर्फ एक दाना तो किसी को वो भी नहीं मिल पाता। जानकरी के अनुसार, इस प्रसाद को लूटने से पहले भगवान को भोग लगाया जाता है।

बताया जाता है कि दोपहर के समय, भगवान का मंदिर बंद कर दिया जाता है और अंदर भगवान के सेवकों द्वारा अन्नकूट का भोग लगाया जाता है। अन्नकूट में कई तरह के सामान मिलाये जाते हैं जिसमें राजभोग के साथ बूंदी, चावल और कई तरह की मिठाइयां मिलाई जाती हैं।

परिजनों और रिश्तेदारों में प्रसाद में बांटते हैं प्रसाद (Gujarat News)

हर साल करीब 80 गांवों से आए बुलाए गए लोग अन्नकूट को अपना हक समझकर लूटते हैं। प्रसाद को लूटने के बाद इसे परिजनों और रिश्तेदारों में प्रसाद के तौर पर बांटते हैं।

गुजरात के खेडा जिले के यात्राधाम डाकोर में ये परंपरा सालों से चली आ रही है, ये परंपरा ना सिर्फ अलग है बल्कि अनोखी भी है। जिसके तहत मंदिर में भगवान के सामने १५१ मण, लगभग 2 हजार किलो का अन्नकूट रखा जाता है और इसे लूटने के लिए मंदिर की तरफ से 80 से अधिक गांव के लोगों को आमंत्रित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News