CLOSE AD

कैंप में जीएसटी की समस्याओं का निस्तारण किया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरwala 24 न्यूज हापुड़: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं जीएसटी विभाग के तत्वावधान में एक संयुक्त कैंप नवीन मंडी गढ़ रोड पर संपन्न हुआ। जिसमें जीएसटी से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया व नये रजिस्ट्रेशन का पंजीयन किया गया

जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा की व्यापारी जीएसटी के छापे को भय का माहौल न बनाए। कैंप में छोटे व्यापारियों को कुछ फर्जी लोगो द्वारा अधिकारी बनकर प्रताड़ित करने के भी मामले सामने आए। जिसपर अधिकारियों ने विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001805223 पर संपर्क करने की सलाह दी।

कैंप में कमल किशोर गौतम ज्वाइंट कमिश्नर ( कार्यपालक) राज्यकर दी गाजियाबाद , बृजेश कुमार दीपांकर डिप्टी कमिश्नर (एसआईबी)  लाल चंद डिप्टी कमिश्नर खंड1, संजीव कुमार पाठक डिप्टी कमिश्नर खंड-4, असिस्टेंट कमिश्नर खंड 4 -अजय कुमार पांडेय, खंड 1-अभय पटेल, खंड 2-यतेंद्र कुमार, खंड 3-सूरज सिंह गौतम एवम विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग(हाइड्रो वाले), विजेंदर गर्ग(लोहे वाले), जग्गी आलू वाले , राजीव अग्रवाल, विपिन पंसारी, विपिन सिंघल, दीपक बंसल, नितिन गर्ग, ऋषभ गर्ग, विनीत जैन कसेरे, स्पर्श मंगल,अनिल गोयल सिंभावली , राजीव बंसल, आशु गोयल बाबूगढ़ अध्यक्ष ,राजेंद्र (आड़ वाले), लोहा उद्योग अध्यक्ष प्रमोद जी,गुड़ गल्ला एसोसिएशन से जगदीश प्रधान,अमित जी, वीरेंद्र ( बिट्टू) आदि व्यापारी उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News