Khabarwala 24 News New Delhi Google By Mistake : Google पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध है। एक क्लिक करते ही जानकारी सामने आ जाती है। देश के साथ साथ विदेशों में भी लगभग सभी लोग मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इंटरनेट के लिए लोग सर्च इंजन Google का इस्तेमाल करते हैं।
आपको बता दें कि गूगल एक पॉपुलर सर्च इंजन है और करोड़ों लोग इंटरनेट के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। कुछ भी सर्च करना होता है तो हम Google का ही इस्तेमाल करते हैं और पलक झपते ही हमें जानकारी मिल सकती है। बच्चों से लेकर बड़े तक इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गूगल पर सर्च करते समय सावधानी रखने की भी जरूरत है। कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनके बारे में गूगल पर कभी सर्च नहीं करना चाहिए। इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। यहां तक की आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।
कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए
प्राइवेट फोटो और वीडियो (Google By Mistake)
सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि किसी की भी फोटो या वीडियो बिना किसी के परमीशन के शेयर करना अपराध है। इससे आपको जेल जाना पड़ सकता है।
गर्भपात (Google By Mistake)
गूगल पर गर्भपात के बारे में भी सर्च करना महंगा पड़ सकता है। गर आप गूगल पर यह सर्च करते हैं कि गर्भपात कैसे करना है तो यह गैरकानूनी होता है। ऐसा करने से आपको जेल जाना पड़ सकता है।
चाइल्ड पोर्न (Google By Mistake)
चाइल्ड पॉर्न बनाना या देखना दोनों ही गैरकानूनी हैं। ऐसे में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी चीजें गूगल पर कभी सर्च नहीं करनी चाहिए। ऐसा करते पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। अगर आप गूगल पर ऐसी कोई चीज सर्च करते हैं तो आपके आईपी एड्रेस से आपकी पहचान हो जाती है तो फिर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
पीड़िता का नाम और फोटो शेयर करना
किसी ऐसी पीड़िता की फोटो या नाम को शेयर करना जिसके साथ छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार हुआ, गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजमेंट दिया गया था कि कोई भी व्यक्ति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया आदि पर किसी भी ऐसी महिला की फोटो पोस्ट नहीं करेगा। ऐसा करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है।
फिल्म पाइरेसी
फिल्म पाइरेसी को लेकर भी कड़े कानून बनाए गए हैं। ऐसे में गूगल से पाइरेटेड फिल्में डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। अगर आप फिल्म पाइरेसी में लिप्त पाए गए तो आपको सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 के तहत न्यूनतम 3 साल की सजा हो सकती है और 10 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
बम बनाने का तरीका
गूगल पर कभी भी बम बनाने का तरीका सर्च नहीं करना चाहिए। इससे आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। यहां तक आपको जेल जाने तक की नौबत भी आ सकती है। गूगल इस तरह की सर्च को गंभीरता से लेता है। ऐसे शब्द सर्च करने वाले यूजर का आईपी एड्रेस गूगल तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दे देता है। ऐसे में आप सिक्योरिटी एजेंसियों के शक के दायरे में आ सकते हैं।